Shinzo Abe Resign: जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने दिया पद से इस्तीफा, जानिए वजह

Shinzo Abe Resign। जापान के पीएम शिंजो आबे ने शुक्रवार को अपने पद इस्तीफा दे दिया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, जापान के पीएम शिंजो आबे (Shinzo Abe Resign) पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। अब उन्होंने ख़राब सेहत का कारण बताते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया है।

पीएम शिंजो आबे के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें हफ्तों से लग रही हैं, लेकिन हाल के दिनों में लगातार तेज बुखार आने की वजह से वह चिकित्सा जांच के लिए दो बार अस्पताल गए। उनकी कोरोना जांच नेगेटिव बताई जा रही है। जापानी मीडिया के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री शिंजो आबे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और उनसे अन्य मुद्दों के अलावा अपने स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट पर बातचीत कर सकते हैं।

पिछले सोमवार को आबे ने अपने कार्यालय में 8 साल पूरे कर ल‍िए. वह जापान के सबसे ज्‍यादा समय तक रहने वाले प्रधानमंत्री बन गए थे। बताया जा रहा है कि पिछली बार जब आबे हॉस्पिटल गए थे तब वह करीब 7 घंटे तक वहां रहे थे।उनका कार्यकाल सितबंर 2021 तक है।

 

ये भी पढ़ें: जानिए कौन है अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को उल्लू कहने वाली ये महिला

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप को स्टॉर्मी डेनियल्स को देने होंगे 33 लाख रुपये