नड्डा पर हमले को ममता ने बताया नौटंकी, सवाल पूछा- इतनी सुरक्षा में कैसे संभव हुआ ?

फोकस भारत। कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में तृणमूल कांग्रेस  के 3 दिन के प्रदर्शन के अंतिम दिन पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार लोकतांत्रिक नियमों और संघीय ढांचों का पालन नहीं कर रही है। दरअसल नए संसद भवन की आलोचना करते हुए ममता ने कहा कि नए संसद भवन की कोई जरुरत नहीं थी, यह पैसा अभी किसानों को दिया जाना चाहिए। ममता बनर्जी ने कहा कि किसानों के आंदोलन को भुनाने के लिए वे नौटंकी करेंगे … वे कहेंगे कि पाकिस्तान हम पर हमला कर रहा है… उनके पास विरोध-प्रदर्शनों को रोकने के लिए ऐसे कई खेल हैं। वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले पर सवाल उठाते हुए ममता बनर्जी ने इसे नौटंकी करार दिया और कहा कि नाटक और हॉग मीडिया के जरिए बीजेपी लोगों को रैली तक नहीं ला सकी, क्या इसकी योजना बनाई गई? उन्होंने कैसे वीडियो तैयार किए, जबकि बीएसएफ और सीआरपीएफ के रहते कोई आपको कैसे छू सकता है?