साल में 300 दिन सोता है यह आदमी, गांव के लोग कहते हैं ‘कुम्भकर्ण’

फोकस भारत।  राजस्थान के नागौर जिले के परबतसर – उपखण्ड के गांव में एक शख्स ऐसा भी है, जो साल में 300 दिन तक सोता है। उसका खाने से लेकर नहाना सब कुछ नींद में ही होता है। सुनने में अजीब लगता है, लेकिन जिले के भादवा गांव का रहने वाला 42 साल का पुरखाराम अजीब बीमारी से ग्रसित है।

पुरखाराम को एक्सिस हायपरसोम्निया नाम की बीमारी है। घर वालों ने बताया कि एक बार सोने के बाद यह 25 दिनों तक नहीं जागते हैं। इसकी शुरुआत 23 साल पहले हुई थी। शुरुआती दौर में 5 से 7 दिनों के लिए सोते थे, लेकिन उठाने में भी काफी मशक्त करनी पड़ती थी। इसे परेशान घरवाले डॉक्टर के पास ले गए इलाज भी किया, लेकिन बीमारी पकड़ में नहीं आई। धीरे-धीरे पुरखाराम के सोने का समय बढ़ता गया और अब 1 महीने में 25 दिनों तक यह सोते रहते हैं। टीम ने जब एक्सपर्ट से बात की तो पता चला पुरखाराम को एक्सिस हायरसोम्निया नाम की बीमारी है। इस बीमारी में व्यक्ति नींद से ग्रसित रहता है। वो खुद जागना चाहते हैं पर इसमें उनका शरीर उनका साथ नहीं दे रहा है। उन्होंने बताया कि इलाज कराकर में भी थक गया हूं, अब सब कुछ राम भरोसे हैं। गांव के लोग उसे कुंभकर्ण कहते हैं। पुरखा राम रानाबाई किराणा स्टोर के नाम से किराने की दुकान चलाता है । दरअसल पुरखाराम के सोने के बाद उन्हें उठाना नामुमकिन हो जाता है। उन्हें नींद में ही उसके परिजन खाना खिलाते हैं। जब बाथरूम जाना होता है तो नींद में ही पुरखाराम बेचैन हो जाता है, उन्हें उठाकर परिजन बाथरूम ले जाते हैं जहां उसे पकड़कर टॉयलेट सीट पर बिठाया जाता है। अभी तक पुरखाराम की नींद का कोई इलाज नहीं मिला है

 

 

rajasthan nagaur purkharam sleeps 300 days in a year like kumbhakarna