राजस्थानः फर्जी मार्कशीट के जरिए पत्नी को चुनाव लड़ाने वाले BJP MLA को कोर्ट ने भेजा जेल

फोकस भारत। bjp mla amritlal meena arrested sent to jail udaipur rajasthan – राजस्थान के  उदयपुर जिले की सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक अमृतलाल मीणा  (BJP MLA Amritlal Meen) ने फर्जी मार्कशीट के मामले में सराड़ा की कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। दरअसल अमृतलाल मीणा की ओर से लगाई गई जमानत अर्जी खारिज होने पर उन्हें गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया गया।  विधायक अमृतलाल मीणा को सलूंबर स्थित कारागृह (Jail) में रखा गया है।

क्या है पूरा मामला
विधायक अमृतलाल मीणा ने वर्ष 2015 के फर्जी मार्कशीट के मामले में कोर्ट में सोमवार को सरेंडर किया था, विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी को सेमारी सरपंच पद का चुनाव लड़ाया गया था। उसमें उनकी पत्नी शांता देवी को जीत मिली थी। हारने वाली उम्मीदवार सुगना देवी ने शांता देवी की पांचवीं की मार्कशीट फर्जी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शांता देवी की पांचवींं की जो मार्कशीट फर्जी पाई गई थी, उस पर विधायक अमृतलाल मीणा ने बतौर अभिभावक हस्ताक्षर किए थे और उसी के आधार पर उन्हें भी आरोपी बनाया गया था।  इस पूरे मामले में सीबीसीआईडी ने जांच की और मार्कशीट को फर्जी होना पाया। उसके बाद मामला स्थानीय अदालत से सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट ने अमृतलाल मीणा को सरेंडर करने के आदेश दिए थे।