दुनियाभर में मौत का तांडव मचा रहा है कोरोना वायरस, 8 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

Coronavirus Latest Updates। कोरोना महामारी के आंकड़े अब बहुत ही डरावने नज़र आ रहे है। विश्वभर में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.59 करोड़ के पार हो गई है। अब तक इस बीमारी की चपेट में 8 लाख से अधिक लोग आ चुके है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 25,937,029 लोग संक्रमित हुए हैं और 8,61,668 लोगों की मौत हुई है।

इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमित अमेरिका में है। यहां मरीजों की संख्या 61 लाख को पार कर 6113182 पर पहुंच गई है और अब तक 185,707 लोगों की जान जा चुकी है। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ब्राजील है। ब्राज़ील में अब तक 3,997,865 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 123,780 लोगों की मौत हो चुकी है। तीसरे नंबर पर भारत है यहां गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों का आंकड़ा 38,53,406 हो गई, वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 67,376 हो गई है।

अभी सभी की निगाहें अमेरिका की वैक्सीन पर टिकी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसकी घोषणा कर चुके है। ये वैक्सीन अपने ट्रायल के अंतिम दौर में है। इससे पहले रूस ने भी वैक्सीन लॉन्च की थी। लेकिन इस वैक्सीन पर वहां के वैज्ञानिक एक राय नहीं हुए ओर वैक्सीन पर सवाल खड़े किए।