फोकस भारत। कोरोना महामारी के डर से लोगों ने अपनी जिंदगी में कई बदलाव लाए हैं मास्क लगाना, पब्लिक प्लेस पर लोगों से उचित दूरी बनाए रखना जैसी कुछ बातें लोग अब अपने डेली लाइफ में फॉलो करते हैं, लेकिन जैसलमेर जिले के बांधेवा पंचायत के दुल्हे महिपाल सिंह एवं परिजनों ने कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन करते हुए शादी करने के लिए रेगिस्तान के जहाज ऊंटों पर बारात(Camel Baraat) लेकर दुल्हन लेने पहुंचे। ऐसा तरीका निकाला जो काफी हटकर था, इस शादी देख पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा। बारात ग्राम पंचायत बांधेवा के केसुला पाना महेचो की ढाणी से कालजिरो भाटियो की ढाणी बाड़मेर जिले के सुबला गांव जो की लगभग सात किलोमीटर किलोमीटर दूरी पर स्थित है। बारात में लगभग 15 उंट व 30 बाराती थे। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए 50 साल बाद ऊंटों पर निकली बारात को देखकर बुजुर्गों को अपनी शादी की यादें ताजा हो गईं। unique marriage video
jaisalmer 50 years later camel came baraat unique marriage video