सरकारी कंपनी बेचो मुहिम चला रहे हैं मोदी जी: राहुल गांधी

डेस्क। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। राहुल गांधी मोदी सरकार को जीडीपी विकास दर, किसान, छोटे व्यापारियों और बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरते हुए तीखी टिप्पणियां की हैं। पिछले कुछ समय से राहुल गांधी सोशल मीडिया पर मोदी सरकार के खिलाफ तंज कसते नज़र आ रहे है।

राहुल गांधी ने बुधवार को एक अखबार की कटिंग के शेयर करते हुए लिखा ”नरेंद्र मोदी जी सरकारी कंपनी बेचो मुहिम चला रहे हैं। इसके बाद राहुल गांधी ने लिखा कि खुद की बनायी आर्थिक बेहाली की भरपाई के लिए देश की सम्पत्ति को थोड़ा-थोड़ा करके बेचा जा रहा है। जनता के भविष्य और भरोसे को ताक पे रखकर LIC को बेचना मोदी सरकार का एक और शर्मनाक प्रयास है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए नोटबंदी का जिक्र किया था। राहुल गांधी ने लिखा था कि नोटबंदी की वजह से गरीब किसान असंगठित मजदूरों के ऊपर हमला हुआ है। मोदी जी का कैश-मुक्त भारत दरअसल मज़दूर-किसान-छोटा व्यापारी मुक्त भारत है।