LAC पर भारी तनाव, 1975 के बाद चीन के सैनिकों ने पहली बार की गोलीबारी

डेस्क। भारत-चीन सीमा पर इस समय भारी तनाव की स्थिति बनी हुई है। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी LAC पर जारी तनाव के बीच पूर्वी लद्दाख सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास चीन के सैनिकों ने भारतीय सीमा में गोलीबारी की। सूत्रों के मुताबिक 1975 के बाद सीमा पर पहली बार गोलीबारी हुई है। चीन अपने नापाक मंसूबों से बाज नहीं आ रहा है।

LAC पर बने तनावपूर्ण हालात को देखते हुए भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे दो दिवसीय लद्दाख दौरे पर भी गए थे। यहां उन्होंने सेना की तैयारियों की समीक्षा की। सेना प्रमुख ने मीडिया से बात करते हुए कहा थी कि सेना चीन को कड़ा जबाब देने के लिए तैयार है।

वहीं दूसरी तरफ चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार को चार दिवसीय रूस यात्रा पर जाएंगे। जानकारी के मुताबिक मॉस्को में जयशंकर द्वारा चीनी समकक्ष वांग यी के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की उम्मीद है।