रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने प्रणब मुखर्जी को बताया ‘सच्चा दोस्त’

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार शाम को अंतिम सांस ली। उनके निधन के बाद भारत सहित दुनियाभर की बड़े नेताओं ने शोक जताया। प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गहरा दुःख जताते हुए उन्हें रूस का सच्चा दोस्त बताया।

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया। पुतिन ने पत्र में लिख ”प्रणब मुखर्जी रूस के सच्चे दोस्त थे, जिन्होंने दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके अलावा पुतिन ने उनके साथ अपनी पुराणी तस्वीर भी शेयर की।

आपको बात दें 84 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका दिल्ली स्थित आरआर हॉस्पिटल (आर्मी हॉस्पिटल) में इलाज चल रहा था। सोमवार शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली।