- शुक्रवार 1 बजे होगी सुनवाई
- सचिन गुट ने की थी डबल बेंच की मांग
फोकस भारत। राजस्थान हाईकोर्ट में आज खंडपीठ ने पहले तो शाम 7.40 पर सुनवाई करने की बात कही। फिर पांच ही मिनट बात शुक्रवार को दोपहर 1 बजे मामले की सुनवाई की खबरें सामने आ गई। इससे पहले पायलट गुट की तरफ से गुरूवार को नोटिस की वैधानिकता को चुनौती दी गई थी, इस बाबत राजस्थान हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी जिस पर सुनवाई कल तक के लिए टाल दी गई है। पायलट गुट की तरफ से पैरवी कर रहे वकील हरीश साल्वे ने डबल बैंच की मांग की गई थी, जिसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने डबल बेंच की मांग को स्वीकार कर लिया था। इससे पहले हरीश साल्वे ने बहस में कहा कि सदन से बाहर हुई कार्रवाई के लिए अध्यक्ष नोटिस जारी नहीं कर सकते, नोटिस की वैधता संवैधानिक नहीं है। इस मामले में जस्टिस सतीश चंद शर्मा ने सुनवाई की। हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी सचिन पायलट गुट के वकील हैं। सरकार की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी पक्ष रखेंगे। चूंकि नोटिस स्पीकर की ओर से भेजा गया है इसलिए अशोक गहलोत मामले में पक्षकार नहीं हैं, लिहाजा फैसला देने से पहले कोर्ट को मुख्यमंत्री का पक्ष भी सुनना होगा।