फोकस भारत। रोटरी क्लब जयपुर विजन, महंत कॉलोनी विकास समिति, सुंदर नगर विकास समिति, मेजर बने सिंह कॉलोनी विकास समिति , चांद बिहारी नगर विकास समिति एवं जसवंत नगर विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान की राजधानी जयपुर में अटल उद्यान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में 26 जनवरी का राष्ट्रीय पर्व 72 वा गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएचइडी के सुप्रिडेंट इंजीनियर सतीश जैन, वार्ड 41 के पार्षद गणेश सिंह नाथावत तथा वार्ड 42 के पार्षद वीरेंद्र सिंह शेखावत मौजूद रहे ।कार्यक्रम में स्वच्छता सैनिकों को प्रशस्ति पत्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया एवं कोरोना काल में उनके द्वारा दी गई उल्लेखनीय सेवाओं के लिए धन्यवाद अर्पित किया गया । इस कार्यक्रम में गोपाल सिंह राठौड़, गंगा सिंह सोडा , केएल शर्मा , भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका, भंवर सिंह सिंह राठौड़ एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब जयपुर विजन की अध्यक्षा कामिनी माथुर ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।