कोरोना की वजह से IPL हुआ सस्पेंड, BCCI का बड़ा फैसला

फोकस भारत। कोरोना का कहर आईपीएल पर भी देखने को मिला है ऐसे में आईपीएल 2021 (IPL 2021 suspended) में कई  खिलाड़ियों के कोरोना (Coronavirus) संक्रमित पाए जाने के बाद इस सीजन को स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई (BCCI) उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने  जानकारी दी है। आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई की मंगलवार एक आपात बैठक हुई थी। इस मीटिंग के बाद आईपीएल को फौरन स्थगित करने का फैसला लिया गया।  दरअसल  वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर, रिद्धिमान साहा, अमित मिश्रा और बॉलिंग कोच बालाजी समेत 8 खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ से जुड़े दो सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ये फैसला लिया गया।