बंगाल चुनाव: PM मोदी की पूरी ताकत के बावजूद ‘M’ फैक्टर के साथ ‘दीदी’ ने रचा इतिहास

फोकस भारत। पश्चिम बंगाल (nandigram election result latest news) राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee ) ने भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) को 12 सौ वोटों से मात दे दी है। पश्चिम बंगाल में अब ये लगभग साफ हो गया है कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बना रही है। ऐसे में TMC प्रमुख ममता बनर्जी को देशभर के तमाम नेताओं की ओर से बधाई संदेश मिलने लगे हैं।

ममता की जीत में  ‘M’ की अहमियत

ममता बनर्जी की जीत में M फेक्टर ने खूब साथ दिया- मुस्लिम, महिला, मतुआ और ममता।  बीजेपी उनके ख़िलाफ़ भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार और अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण के आरोप तो बहुत पहले से लगा रही थीं, साथ ही पार्टी ने जातिगत पहचान का मुद्दा भी बड़े पैमाने पर उठाया था। लेकिन   ये दांव भाजपा को उल्टा पड़ गया।  मतुआ वोटरों को लुभाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान मतुआ धर्मगुरू हरिचांद ठाकुर के जन्मस्थान पर बने मंदिर में गए थे और वहां से लौट कर मतुआ-बहुल ठाकुरनगर में रैली भी की थी। ममता ने बीजेपी के हिंदुत्ववाद की काट के लिए चुनावी मंच से चंडीपाठ तो किया ही, ख़ुद को ब्राह्मण की बेटी भी बताती रहीं। उनको अल्पसंख्यकों का तो भरपूर समर्थन मिला ही, हिंदू वोटरों के बड़े तबक़े ने भी टीएमसी का समर्थन किया। साथ ही इसके अलावा उनके पांव में लगी चोट और व्हीलचेयर पर भी पूरा चुनाव अभियाना चलाना भी उनके पक्ष में रहा। लिहाजा एक बार फिर से बंगाल में ममता का चला जादू।