पत्रकार की अंतिम विदाई करने घर का कोई भी व्यक्ति न पहुंचा तो UP पुलिस ने निभाया फर्ज

फोकस भारत। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस की एक मानवीय तस्वीर देखने को मिली है। जी हां पत्रकार की अंतिम विदाई करने घर का कोई भी व्यक्ति न पहुंचा तो UP पुलिस ने फर्ज निभाते हुए  अर्थी( Covid -19 India Help) को दिया कंधा। दरअसल लखनऊ के गोमतीनगर में पत्रकार चंदन सिंह(Chandan Pratap Singh ) की लाश तीन दिनों तक पड़ी रही। ज्ञात हो कि चंदन प्रताप सिंह जाने माने पत्रकार स्वर्गीय एसपी सिंह के भतीजे थे। चंदन कई न्यूज़ चैनलों में कार्यरत रहे हैं। वे मूलतः ग़ाज़ीपुर के रहने वाले हैं। परिवार के लोग लम्बे समय से कोलकाता में रह रहे हैं।  जब परिवार को कोई सदस्य नहीं पहुंचा तो (Corona Warriors) लखनऊ कमिशनरेट पुलिस(UP Police) ने निभाया फर्ज, दिया कंधा।  चंदन प्रताप सिंह  की अंतिम विदाई में कंधा देते हुए SI दयाराम साहनी,अरुण यादव राजेंद्र बाबू, प्रशांत सिंह थाना गोमती नगर (Lucknow Police)लखनऊ बैकुंठ धाम पहुंचे और अपना फर्ज(Salute) निभाया।

 

 

 

 

CoronaWarriors

UPPolice

Covid19IndiaHelp