Up Oxygen Crisis: मां को तड़पते देखा तो मुंह से ऑक्सीजन देने लगीं बेटी, वीड‍ियो वायरल 

फोकस भारत। उत्तर प्रदेश(Up Oxygen Crisis)  के बहराइच में ऑक्सीजन की कमी से भयानक तस्वीर सामने आई है, बहराइच में स्थित जिला चिकित्सालय को कोविड सेंटर बनाया गया है, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में  मां को तड़पते देख मुंह से ऑक्सीजन देते हुए बेटियां नजर आ रही है।   कोविड 19 के दूसरे चरण में देश में ऑक्सीजन की कमी के चलते हो रही मौतों के बीच बहराइच में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीज किस कदर परेशान हैं, ये बताने की ज़रुरत नहीं ।

दरअसल बहराइच के जिला अस्पताल में एक लड़की अपनी मां को लेकर जब अस्पताल पहुंची और उसकी मां को सांस लेने में दिक्कत हुई तो लड़की ने अपनी मां को मुंह से ऑक्सीजन देना शुरू किया।  अपनी जान को  जोखिम में डालते हुए  इस बेटी ने अपनी कोरोना संक्रमित मां को सांसे देने की कोशिश की है । यह तस्वीर कोरोना त्रासदी और सरकार की विफलता की कहानी बयां कर रही है चाहे वो केन्द्र सरकार हो या फिर राज्य सरकार।

 

up oxygen crisis daughter giving oxygen through mouth to her mother bahraich uttar pradesh cm yogi adityanath