फोकस भारत। प्रशांत किशोर(Prashant Kishore) को ‘राजनीतिक रणनीतिकार’ और राजनीति के चाणक्य के उपनामों से जाना जाता है। दरअसल पश्चिम बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने चुनावी कामकाज से संन्यास ले लिया है। इंडिया टुडे से खास बातचीत में प्रशांत किशोर ने बताया है कि वो आगे अब ये काम नहीं करेंगे। मसलन चुनाव प्रबंधन का जो काम प्रशांत किशोर लंबे समय से करते चले आ रहे थे, उससे अब उन्होंने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। अलबत्ता उन्होंने चुनाव नतीजों से पहले कहा था कि बंगाल में बीजेपी अगर 100 का आकंड़ा पार कर ले तो वो संन्यास ले लेंगे, लेकिन अब जबकि बीजेपी 100 से नीचे ही रह गई है, फिर भी प्रशांत किशोर ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इंडिया टुडे चैनल पर लाइव उन्होंने इस बात की घोषणा की। देंखें वीडियों
Breaking: प्रशांत किशोर ने राजनीतिक रणनीतिकार का काम छोड़ने का ऐलान किया।pic.twitter.com/Uc69hI7b2g
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) May 2, 2021