फोकस भारत। गुजरात के भरूच में पटेल वेलफेयर अस्पताल के कोविड वार्ड में आग लगने से दर्दनाक हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक करीब 16 लोगों की मौत हो चुकी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक मृतकों में 12 मरीज और 2 नर्स शामिल हैं, वहीं अन्य मृतकों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है, जिस समय अस्पताल में आग लगी उस वक्त वहां पर 58 मरीज भर्ती थे, मौके पर पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल की जांच की जा रही है। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।