फोकस भारत। नरेन्द्र मोदी सरकार ने ट्विटर और फेसबुक , इंस्टाग्राम समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को कोविड-19 से जुड़ी भ्रामक पोस्ट हटाने का निर्देश दिया है। सूत्रों के मुताबिक ये पोस्ट महामारी को लेकर झूठी जानकारी फैलाने और जनता में भय पैदा करने का काम कर रही थीं। ट्विटर ने भी भारत सरकार के कानूनी आग्रह पर कार्रवाई करने और इसकी जानकारी प्रभावित खाताधारकों को देने की बात स्वीकार की है। हालांकि ट्विटर ने प्रभावित खातों का ब्यौरा साझा नहीं किया है। दरअसल ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी जायज़ क़ानूनी आग्रहों पर इस तरह की कार्रवाई करती है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सरकार के इस आदेश से जिनके सोशल मीडिया अकाउंट प्रभावित हुए हैं, उनमें कांग्रेस सांसद आर रेड्डी, टीएमसी के मलय घटक, पश्चिम बंगाल के एक राज्यमंत्री, दो फिल्ममेकर्स विनोद कापड़ी और अविनाश दास शामिल हैं।