राजस्थान में भी 18 साल से ऊपर वालों को फ्री लगेगा कोरोना टीका , 3000 करोड़ रुपए खर्च करने का दावा

फोकस भारत। राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाने का फैसला किया है। प्रदेश के 18 साल से उपर के 2.90 करोड़ लोगों को फ्री वैक्सीनेशन होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पोस्ट करके इसकी घोषणा की है। सीएम गहलोत ने इस पर 3000 करोड़ रुपए खर्च आने का दावा किया है। सीएम गहलोत ने लिखा है- यह बेहतर होता कि राज्य सरकारों की मांग के अनुसार भारत सरकार 60 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की तरह ही 18 वर्ष से 45 वर्ष तक की आयु के युवाओं के वैक्सीनेशन का खर्च भी उठा लेती तो राज्यों का बजट डिस्टर्ब नहीं होता।  दरअसल  राजस्थान से पहले कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा कर चुका है। इसके अलावा यूपी, एमपी, बिहार, झांरखंड भी फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा कर चुके हैं।