फोकस भारत। राजस्थान के कोटा के सरकारी हॉस्पीटल जेके लोन अस्पताल में गुरुवार सुबह मन विचलित करने वाली रही। बीते 24 घंटों में अस्पताल में 9 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक इनमें से सात बच्चों ने तो अस्पताल में ही जन्म लिया था, जबकि दो को बूंदी से रेफर कर अस्पताल में भर्ती किया गया था। दरअसल एक साथ 9 बच्चों की मौत की सूचना पर चिकित्सा प्रशासन में हड़कम्प मच गया। इस मामले में कलेक्टर के निर्देश पर अस्पताल प्रशासन ने जांच कमेटी गठित कर दी है। कलेक्टर खुद मौके पर पहुंचे और अस्पताल अधीक्षक से पूरे मामले में जानकारी ली है। सूचना पाकर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा भी मौके पर पहुंचे। चिकित्सा प्रशासन ने एक साथ 9 बच्चों की मौत के मामले में जांच करवाने की बात कही है। अस्पताल प्रशासन ने मामले में जांच कमेटी बनाई है। गौरतलब है कि पिछले साल 48 घण्टे में 10 बच्चों की मौत हुई थी। ये मामला भी राष्ट्रीय स्तर पर उठा था।