कोरोना: यह दवा भी कुछ जायदा प्रभावकारी नहीं निकली WHO ने लगाई रोक

फोकस भारत। कोरोना वायरस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा रेमडेसिवीर  Remdesivir  को शुरूआत में काफी प्रभावकारी माना जा रहा था। हालांकि धीरे-धीरे ये बात भी सामने आई कि ये दवा कोरोना के गंभीर मरीजों पर प्रभावी नहीं है। WHO ने  भी इस दवा पर आपत्ति जताई है,और इसे इस्तेमाल ना करने की सलाह दी है ‘फिलहाल इस बात का कोई सबूत नहीं है कि रेमडेसिवीर दवा मरीजों में किसी तरह का सुधार करती है।