फोकस भारत। कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते कारण ब्रिटेन सरकार ने दोबारा लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया हैं। गैर जरुरी और दुकाने बार और पब आधी को बंद रखने का फैसला किया गया हैं, हलाकि Takeaways की छूट रहेगी। दरअसल कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दूसरी लहर ने कई देशों की चिंता बढ़ा दी है। अब इस गंभीर हालत से निकलने के लिए ब्रिटेन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दूसरा लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री ने लगातार बढते वायरस की वजह से चार हफ्ते यानी एक महीने का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। शनिवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट में एक ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने कहा ‘अब इसके आलावा कोई विकल्प नहीं है, यदि इस बार सख्ती नहीं बरती तो पीछलें से ज्यादा इस बार लोगो की मौत का कारण कोरोना वायरस बन सकता हैं। लॉकडाउन ही सही विकल्प हैं इस समस्या से लड़ने का।