Gold Rate Today: सोने चांदी ने फिर दिखाई चमक, जानिए आज के भाव

Gold Rate Todayसोने-चांदी के भाव में सोमवार को शुरआत के साथ ही तेज़ी देखने को मिली। दो दिन बाजार बंद होने के बाद सोमवार को इन दोनों धातुओं में बड़ी बढ़त दिखाई दे रही है। सोने (Gold Rate Today) में जहां 250 रुपए की वृद्धि देखने को मिली है। वहीं चांदी में 1400 रूपये का इजाफा बाजार खुलने के साथ ही देखने को मिला।

सोने के भाव प्रति 10 ग्राम 51,700 रूपये तक पहुंच गया। वहीं चांदी के दाम प्रति एक किलो 67,300 रूपये तक पहुंच गए। बाजार में इस तरह बढ़े भाव को देखते इस हफ्ते सोने-चांदी के दाम में काफी अच्छी खासी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार अभी सोने चांदी में निवेश करना उचित नहीं है। भाव में अभी अस्थिरता बरकरार है। देश में दिवाली के समय सोने-चांदी की काफी बिक्री होती है। इसको देखते हुए सर्राफा व्यापारी अभी से सोने के आभूषण तैयार कराने में लग चुके है।

अगर सोने के इंटरनेशनल भाव की बात करें तो स्तर की बात करें, तो सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 2.19 फीसद या 42.30 डॉलर की भारी बढ़त के साथ 1974.90 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव शुक्रवार को 1.83 फीसद या 35.29 डॉलर की भारी तेजी के साथ 1964.83 डॉलर प्रति ओंस पर बंद हुआ।

 

ये भी पढ़ें: इस समय भूलकर भी ना करें सोने-चांदी में निवेश, पढ़ें ये खास रिपोर्ट