फोकस भारत। अयोध्या में रामजन्म भूमि मंदिर निर्माण को लेकर राजस्थान के पाली जिले में स्थित मीरा बाई के जन्म स्थान मीरा फोर्ट कुड़की में प्राचीन मीरां माता मंदिर व नीलकंठ महादेव मंदिर कुड़की की पवित्र रज (मीटी) और जल लेने बुधवार को स्वरुप दान सेवा भारती प्रांत संगठन मंत्री व प्रचारक, विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल कार्यकर्ता कुड़की आये और उनके साथ मंदिरों की रज और जल को पुष्पेन्द्र सिंह कुड़की चेयरमैन सेंट्रल कोपरेटिव बैंक पाली, पूर्व सरपंच हरेंद्र सिंह व कुड़की राज परिवार के सदस्यों एवं पूर्व सरपंच विजयराज जैन, हरदेव गुर्जर, अम्बालाल वैद, नौरतमल प्रजापत, शमभूदान , गोविन्द सिंह, उतम जैन, शंकरलाल सोलंकी और ग्राम पंचायत कुड़की के सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विधि विधान से पूजन और आरती कर 5 अगस्त 2020 को अयोध्या मे होने वाले भगवान श्री राम मन्दिर के शिलान्यास पूजन के लिये गाजे बाजे के साथ प्रस्थान कराया।