- राजस्थान में सियासी संकट
- फोन टेपिंग मामले पर भड़की बीजेपी
- अशोक नगर, जयपुर थाने में शिकायत दर्ज
फोकस भारत। राजस्थान में एसओजी की कार्रवाई से एक राजनीतिक बखेड़ा शुरू हुआ और अब सीबीआई से जांच की मांग तक पहुंच गया है। गौर हो कि एसओजी पर ये आरोप लग रहा है कि वो गहलोत के इशारे पर जांच कर रही है, वहीं सीबीआई पर ये आरोप लगते रहे हैं कि वह केंद्र सरकार के हाथों की कठपुतली है।
फिलहाल, राजस्थान में सियासत पैरों से ऐसे उलझाई गई है कि हाथों से नहीं सुलझ रही है। मामला कोर्ट में है और तगड़ी बहस जारी है। इस बीच फोन टेपिंग को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी ने रुख कड़ा कर लिया है। गहलोत सरकार का आरोप है कि उनकी सरकार गिराने का षडयंत्र भाजपा ने रचा तो भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि सारा मामला उन्हीं के घर रचा गया।
फोन टेपिंग मामले पर बीजेपी सख्त
भाजपा का आरोप है कि संवैधानिक प्रावधानों को ताक पर रखकर उनके फोन टेप किये गए। साथ ही इस मामले में गहलोत सरकार की कार्रवाई से भी भाजपा खफा है, लिहाजा पार्टी ने मामले की जांच CBI से कराने की मांग की है। मुख्य आरोप है कि राजस्थान सरकार मंत्रियों, विधायकों और केंद्रीय मंत्री तक के फोन टेप कैसे करा सकती है? भाजपा का सवाल है कि क्या ऐसा करने के लिए SOP का पालन किया गया है ? भाजपा ने यहां तक कहा कि गहलोत सरकार ने राजस्थान में परोक्ष रूप से आपातकाल लगा रखा है।
गहलोत ने माना, डेढ साल से पायलट से बात नहीं हुई
भाजपा का तर्क ये भी है कि कांग्रेस की ये घर की लड़ाई थी, इसके सबूत सीएम गहलोत ने एक टीवी इंटरव्यू में दिए, उन्होंने कहा कि सचिन जब से डिप्टी सीएम बने हैं, तभी से वे मुझसे बात नहीं कर रहे हैं, यानी डेढ साल से सीएम और डिप्टी सीएम के बीच संवादहीनता चल रही थी। ऐसे में जब सरकार मे शीर्ष स्तर पर ही अनबन थी तो भाजपा को इस मामले में क्यों लपेटा जा रहा है ?
गजेंद्र सिंह मामले में सुरजेवाला, डोटासरा पर शिकायत दर्ज
ओडिया क्लिप में जिस व्यक्ति को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करार दिया जा रहा है, वह मुद्दा भी तूल पकड़ चुका है, गजेंद्र सिंह ने सफाई में कहा कि गजेंद्र सिंह कई लोगों का नाम होता है, वे इस मामले में नहीं हैं और जांच के लिए तैयार हैं, ऐसे में बीजेपी ने रणदीप सुरजेवाला और गोविंदसिंह डोटासरा के खिलाफ केंद्रीय मंत्री को बदनाम करने संबंधी शिकायत अशोक नगर थाने में दर्ज करा दी है। शिकायत में महेश जोशी का नाम भी लिया गया है।
रिपोर्ट- आशीष मिश्रा