क्वारनटीन सेंटर में लड़के को सांप ने काटा, कुछ ही घंटों में तोड़ा दम

फोकस भारत। उतर प्रदेस के गोंडा जिले में लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर जब अपने गांव वापस लौटे तो वह खुद ही क्वारनटीन हो गए। लेकिन गांव के जिस स्कूल में वह क्वारनटीन हुए, उसमें एक 16 साल के लड़के को सांप ने काट लिया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
गोंडा के वजीरगंज ब्लॉक के इमलिया गांव में एक सरकारी जूनियर हाई स्कूल है, जहां गुरुवार को हरियाणा के कैथल से आये लोग अपने गांव में घरवालों की सलाह पर खुद ही क्वारनटीन हो गए जहां रात में एक 16 साल के किशोर महेंद्र कुमार को जहरीले सांप ने काट लिया। सांप के काटते ही वहां हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने सांप को तुरंत मार दिया।

Leave a Reply