Parliament Session 2024 :18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है। सबसे पहले सदन में राष्ट्रगान हुआ, उसके बाद पिछले सदन के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा सदस्य की शपथ ली। मोदी के बाद उनकी कैबिनेट के लोकसभा सांसदों ने शपथ ली। सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
सदन में जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने आपातकाल को देश के लोकतंत्र पर काला धब्बा बताया, उन्होंने कहा कि हम आपातकाल की 50वीं बरसी से एक दिन पहले मिल रहे हैं, उन्होंने कहा कि देश की नई पीढ़ी इस दिन को कभी नहीं भूलेगी, उन्होंने कहा कि इस दिन हम संकल्प लेंगे कि संविधान में दिए गए दिशा-निर्देशों के मुताबिक जनसामान्य के सपनों को पूरा करेंगे
parliament session 2024 pm narendra modi called emergency was a black spot on history country