भारत में कोरोना की दूसरी लहर पर क्या है समाधान? अमेरिका के डॉक्टर एंथनी फाउची ने बताए उपाय

फोकस भारत। अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची (Dr Anthony Fauci) ने रविवार को कहा कि भारत में कोविड-19 (Coronavirus In India) के वर्तमान संकट से उबरने के लिए  लोगों का टीकाकरण किया जाना ही एकमात्र दीर्घकालिक समाधान है।  उन्होंने इस घातक महामारी से निपटने के लिए घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोविड-रोधी टीके के उत्पादन को बढ़ाने पर जोर दिया।  दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रमुख चिकित्सा सलाहकार फाउची ने एबीसी न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘इस महामारी का पूरी तरह से खात्मा करने के लिए लोगों का टीकाकरण किया जाना चाहिए। भारत दुनिया का सबसे बड़ा टीका निर्माता देश है। उन्हें अपने संसाधन मिल रहे हैं, न केवल भीतर से, बल्कि बाहर से भी’ उन्होंने कहा, ‘यही कारण है कि अन्य देशों को या तो भारत को उनके यहां टीका निर्माण के लिए सहायता देनी चाहिए अथवा टीके दान देने चाहिए’

 

vaccinated only long term solution to covid 19 crisis in india says dr anthony fauchi