Lok Sabha Election Results 2024: ‘ये संविधान बचाने की लड़ाई थी, गरीबों ने दिया साथ’, यूपी की जनता की राजनीतिक समझ के कायल हुए राहुल गांधी

Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी(Rahul Gandhi )ने मंगलवार शाम पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव आरक्षण और संविधान को बचाने का चुनाव था, इंडिया गठबंधन ने देश की जनता को नया विजन दिया है, इस जनादेश से साफ संदेश है कि देश की जनता संविधान से छेड़छाड़ स्वीकार नहीं करेगी,

राहुल गांधी ने कहा कि हमने यह चुनाव सिर्फ भाजपा के खिलाफ नहीं लड़ा, बल्कि संस्थाओं, देश के शासन ढांचे, खुफिया एजेंसियों सीबीआई और ईडी, आधी न्यायपालिका के खिलाफ भी लड़ा, क्योंकि इन सभी संस्थाओं पर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह कब्जा किया और डराया-धमकाया

राहुल गांधी ने अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा की जीत पर कहा, ‘भाजपा लोगों की इज्जत नहीं करती। तमीज से बात नहीं करती। किशोरी लाल शर्मा जी 40 साल से अमेठी में काम कर रहे थे। शायद भाजपा को यह बात समझ नहीं आई कि वह अमेठी की जमीन से जुड़े नेता हैं। उन्हें यह कहना कि वह पीए हैं, स्टेनो हैं। यह गलत बात थी। यह नहीं कहना चाहिए था। यूपी की जनता से मैं कहना चाहता हूं कि आपसे ज्यादा राजनीतिक समझ। मतलब आपने कमाल कर के दिखा दिया। यूपी में हिंदुस्तान की राजनीतिक समझ का मैं धन्यवाद देना चाहता हूं। कसम से संविधान की रक्षा के लिए मैं यूपी का धन्यवाद देना चाहता हूं।