Karnataka: कर्नाटक में ट्रांसजेंडर के लिए मुफ्त बस यात्रा शुरू

Free Bus Service for Transgenders: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (siddaramaiah ) के नेतृत्व वाली सरकार ने  ट्रांसजेंडर (transgender) को मुफ्त सरकारी बस यात्रा प्रदान करने के लिए शक्ति योजना को लागू करने का आदेश जारी किया। ट्रांसजेंडरों को ‘शक्ति स्मार्ट कार्ड’ (Shakti Smart Card) बनवाना होगा।

दरअसल आदेश के अनुसार इस योजना के तहत महिलाएं और ट्रांसजेंडर राज्य की चार परिवहन निगमों– कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC), बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC), उत्तर पश्चिमी कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (NWKRTC) और कल्याण कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (KKRTC) से संबंधित बसों पर मुफ्त सवारी का लाभ उठा सकते हैं। यह योजना 11 जून से लागू हो गई है। 

लिहाजा कर्नाटक पहला राज्य है जिसने किन्नरों की बेहतरी के लिए इस तहर की योजना को लागू किया है जिससे ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को फायदा होगा।