JJP की राजस्थान में एंट्री, अजय चौटाला ने कहा- जहां बीजेपी कमजोर उन सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

राजस्थान(Rajasthan Assembly Election 2023) में इस साल के अंत में होने वाली चुनाव की तैयारियां सभी पार्टियों ने शुरू कर दी है। अब जननायक जनता पार्टी(JJP) ने राजस्थान में एंट्री की है। पार्टी ने संगठन विस्तार करते हुए नए प्रदेशाध्यक्ष सहित कई पदों पर पदाधिकारियों की घोषणा की है। दरअसल पार्टी ने गंगानगर के पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वी मील को प्रदेशाध्यक्ष बनाया है। फतेहपुर के पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया के भतीजे प्रतीक महरिया को युवा अध्यक्ष, कोटपूतली के रामनिवास यादव को मुख्य महासचिव के साथ मोहम्मद फारुखी को अल्पसंख्यक सेल का अध्यक्ष बनाया है। इसके अलावा सुरेश को प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। सभी को प्रदेश और जिला स्तर पर कार्यकारिणी गठन के निर्देश दिए गए है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला(Ajay Chautala)  ने कहा कि हमारा बीजेपी के साथ गठबंधन है। राजस्थान में गठबंधन को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से वार्ता हो रही है। उन्होंने दावा किया कि जिन सीटों पर भाजपा कमजोर है, वहां जेजेपी अपने उम्मीदवार उतारेगी।