Rajasthan News: परमवीर मेजर शैतान सिंह (Major Shaitan Singh) शिक्षण संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी -कांग्रेस के नेताओं में मदद राशि देने को लेकर होड़ दिखाई दी, मंच पर मौजूद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ (Dharmendra Rathore) में प्रतिस्पर्धा नजर आई, दरअसल परमवीर मेजर शैतान सिंह शिक्षण संस्थान के कार्यकारिणी द्वारा दोनों नेताओं से सरकारी बजट दिलाने का आग्रह किया गया, धर्मेंद्र राठौड़ ने अपने संबोधन में राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के कोष से 20 लाख रुपए देने की घोषणा की, मंच पर ही उन्होंने नीरज डांगी से कॉल पर बात कर सहमति दिलवा दी,
थोड़ी देर में मंच पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इसका जवाब मंझे हुए राजनीतिज्ञ के तौर पर दिया, उन्होंने शिक्षण संस्थान के लिए राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव के कोष से 21 लाख रुपए के बजट की घोषणा कर दी, उन्होंने बोला कि धर्मेंद्र राठौड़ को अपने सांसद से सहमति लेने के लिए कॉल करने की जरूरत पड़ती है लेकिन मुझे इसकी भी जरूरत नहीं पड़ती, राजेंद्र राठौड़ द्वारा 21 लाख की घोषणा पर धर्मेंद्र राठौड़ ने फिर से माइक लिया और 20 की जगह 21 लाख रुपए देने की घोषणा की, धर्मेंद्र राठौड़ ने मंच से बोला कि मुझे मुख्यमंत्री जी कहते है कि राजनीति सीखनी है तो राजेंद्र राठौड़ से सीखो, मसलन दोनों विपक्षी दलों से आने वाले नेताओं का एक साथ एक ही गाड़ी बैठकर कार्यक्रम में आना भी चर्चा का विषय बना रहा
congress leader dharmendra rathore bjp mla rajendra rathore shared stage ajmer