Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सरकार ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी है, अब गहलोत सरकार निजी विद्यालयों में 12वीं कक्षा तक के छात्रों को भी फ्री शिक्षा मिलेगी, मुख्यमंत्री आशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने शिक्षा का अधिकार (RTE) के तहत अध्ययनरत छात्रों की फीस पुनर्भरण के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है, इस पर 46 करोड़ रुपए का व्यय होगा,अभी आरटीई के माध्यम से कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए ही फ्री शिक्षा का प्रावधान है, सीएम गहलोत द्वारा पिछले बजट में राज्य सरकार के खर्चे पर छात्राओं के लिए कक्षा 9 से 12वीं तक निजी विद्यालयों में फ्री शिक्षा जारी रखने का प्रावधान किया था, इसी क्रम में अब छात्रों को भी कक्षा 1 से 12 तक आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में प्रवेश लेने पर फ्री शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी