rajasthan congress crisis- पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी (Harish haudhary ) ने कल शाम चे ग्वेरा के कॉट वाला ट्वीट करते हुए इशारों में वेणुगोपाल की चेतावनी पर तंज कसा। आज सुबह हरीश चौधरी ने वह ट्वीट ही डिलीट कर दिया। हरीश चौधरी ने किसी का नाम नहीं लिखा था, लेकिन जिस तरह संघर्ष से डरने वालों का कब्र से उदाहरण दिया जा रहा था, वह सियासी हलकों में वेणुगोपाल की चेतावनी पर ही तंज माना जा रहा था। इसकी सियासी हलकों में चर्चाएं होने से विवाद के आसार बन गए थे, इसलिए आज वह ट्वीट ही डिलीट कर दिया। हरीश चौधरी ने मशहूर क्रांतिकारी चे ग्वेरा के क्वोट को ट्वीट करते हुए तंज कसा । उन्होंने लिखा था – मैंने कब्रिस्तान में उन लोगों की भी कब्रें देखी हैं, जिन्होंने इसलिए संघर्ष नहीं किया कि कहीं वे मारे नहीं जाएं।
दरअसल भारत जोड़ो यात्रा की कमेटी की मंगलवार को हुई बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बयानबाजी करने वाले नेताओं पर नाराजगी जताई थी। वेणुगोपाल ने बयानबाजी करने वाले नेताओं को सख्त लहजे में चेतावनी दी थी कि अगर अब किसी ने अपने ही नेताओं के खिलाफ मीडिया में बयान दिए तो उस नेता को 24 घंटे में पद से हटा दिया जाएगा।इस बैठक में हरीश चौधरी ने वेणुगोपाल की सलाह पर सवाल किया था कि जिस पार्टी नेता को कुछ बात कहनी होगी तो वह कैसे कहेगा? इस पर वेणुगोपाल ने हरीश चौधरी को फटकारने वाले लहजे में कहा था कि जब आप जैसे जिम्मेदार नेता ही इस तरह करेंगे तो कैसे चलेगा।
rajasthan congress crisis punjab congress incharge harish chaudhary on kc venugopal