डॉ. सतीश पूनियां ने बिजली बिलों पर बढ़ाए गए फ्यूल सरचार्ज को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर साधा निशाना

राजस्थान में बिजली बिलों पर बढ़ाए गए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां( Satish Poonia) ने वीडियो संदेश जारी कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा हैl डॉ. पूनियां ने कहा कि, मैं आज बिजली घर के पास खड़ा हूं, मजबूर हूं, विवश हूं और लाचार हूं, लेकिन आमतौर पर दीपावली पर तो तोहफे दिए जाते हैं लेकिन राजस्थान की अशोक गहलोत की कांग्रेस पार्टी की सरकार ने झटके दिए हैंl बिजली के झटके तो कम हैं, बिल के झटके ज्यादा हैं, फ्यूल सरचार्ज के नाम पर पहली बार नहीं, यह दर्जनों बार हुआ है, जब राजस्थान की जनता को फ्यूल सरचार्ज को लेकर एक बार फिर दो-दो हाथ करने पड़ेंगे, 21 पैसे महज होंगे लेकिन उसका राज्य की जनता पर फर्क पड़ेगा 375 करोड काl

इससे उपभोक्ताओं पर सीधे-सीधे मार पड़ने वाली है, यह वही सरकार है जिसने कहा था कि हम सस्ती बिजली देंगे, गुणवत्तापूर्ण बिजली देंगे, पूरी बिजली देंगेl भीषण गर्मी में बच्चों से लेकर जिनकी परीक्षाएं थी, आम आदमी उससे रूबरू होता रहा, बिजली मिलती नहीं थी, यह सच है कि कांग्रेस आई और बिजली गई, यह जुमला सच है और चरितार्थ हुआl लेकिन जिस तरीके से अब फिर से फ्यूल सरचार्ज की मार पड़ी है, मुझे लगता है कि इससे राजस्थान में खासतौर से महिलाओं का बजट बिगड़ा है, अब महिलाएं और प्रदेश जनता इस सरकार की शक्ल बिगाड़ देंगे और 2023 में कांग्रेस को हमेशा के लिए सत्ता से विदा कर देंगेl

 

rajasthan bjp president satish poonia ashok gehlot government fuel surcharge on electricity consumers