दलित छात्र की मौत: सतीश पूनियां बोले- CM और गृहमंत्री कमजोर, अशोक गहलोत बोले- बीजेपी MLA के कारण संत फंदे पर लटका

Rajasthan News- राजस्थान के जालोर में तीसरी क्लास में पढ़ने वाले 9 साल के दलित छात्र इंद्र मेघवाल की स्कूल टीचर के हाथों पिटाई के बाद मौत पर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां(Satish Poonia) ने कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री और गृहमंत्री कमजोर है। इसलिए ऐसी घटनाएं हो रही हैं। दलित बच्चे इंद्र मेघवाल की शिक्षक की पिटाई से मौत हो गई। यह समाज और शासन के सामने सवाल खड़ा करता है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) ने सतीश पूनियां के इस बयान पर पलटवार किया। अशोक गहलोत ने कहा कि जालोर में ही शेड्यूल्ड कास्ट के संत फंदा लगाकर लटक गए थे। बीजेपी MLA ने उसके घर के सामने खाई खोदी, जिससे वो संत मर गया और लाश लटकती रही। लेकिन कांग्रेस के MLA ने वहां राजनीति नहीं की। डेड बॉडी को पूर्व MLA रामलाल मेघवाल ने दूसरे दिन शाम को उतरवाया। वो बीजेपी विधायक था, जिसे बाद में मुजरिम बनाया गया है। लेकिन अब स्कूली बच्चे की एक घटना हो गई। तो सरकार ने तुरंत टीचर को अरेस्ट कर लिया। मुआवजा दे दिया। उसके बाद में क्या कर सकते हैं। लेकिन बीजेपी के लोग तो उसमें भी राजनीति करेंगे।

 

satish poonia vs cm ashok gehlot dalit student death rajasthan