Rajasthan News- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने एक बार फिर दो साल पहले राजस्थान में बीजेपी पर सरकार गिराने के षड्यंत्र का आरोप दोहराते हुए पीएम मोदी और अमित शाह को निशाने पर लिया। यूपीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha)के विधायकों से मुलाकात के दौरान गहलोत ने महाराष्ट्र और गोवा में हुई सियासी उठापटक के बहाने राजस्थान के सियासी संकट को याद किया। वही यशवंत सिन्हा ने अब भी सरकार गिराने की आशंका जताते हुए षड्यंत्र से सावधान रहने की नसीहत दी है।
अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में भी सरकार गिराने की कोशिश में उस वक्त कमी नहीं रखी थी। खूब ग़ुमराह किया हमारे लोगों को। हमारे लोगों को समझ में आ गई। उनके समझ में आ गई ये बहुत बड़ी बात है। मैं उनका सबका आभारी हूं जिनको समझ में आ गई, क्योंकि हमारी सरकार चली जाती और अभी मैं आपके सामने बैठा ही नहीं होता। आप सबकी दुआओं से मैं बैठा हुआ हूं और मुझे गर्व है कि हमारे साथियों ने साथ दिया। विपक्ष के जो साथी चाहे वो सीपीएम के थे, चाहे बीटीपी के थे और चाहे वो इंडिपेंडेंट थे, सबने हमारा साथ दिया और हम लोग सरकार बचा ले गए, वरना उनका तो पूरा षड़यंत्र था।
यशवंत सिन्हा ने कहा कि ऐसा माहौल मैंने कभी नहीं देखा। केवल वे ही राज करना चाहते हैं, दूसरे को राज नहीं करने देंगे। राजस्थान में जो खेल हुआ, अशेक गहलोत को बधाई कि उन्होंने मुकाबला किया और उन लोगों को हराया। लगातार सावधानी की आवश्यकता है, वे कभी भी आक्रमण कर सकते हैं।
cm ashok gehlot yashwant sinha government topple effort by bjp rajasthan