Maharashtra Floor Test: शिवसेना नेता (Shiv Sena) और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut )ने राज्यपाल की ओर से महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने को कानून और संविधान के ख़िलाफ़ बताया है। उन्होंने कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और वो फ़्लोर टेस्ट के आदेश के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। उन्होंने कहा कि 16 विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, ऐसे में शक्ति परीक्षण का आदेश गै़र-कानूनी है।
संजय राउत ने कहा कि विशेष सत्र बुलाए जाने का आदेश गैर-कानूनी तरीके से पास किया गया है। दरअसल इससे पहले राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari)ने एक आदेश जारी कर 30 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए कहा था। राज्यपाल के आदेश में कहा गया है कि सुबह 11 बजे विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा।