Rajasthan Rajyasabha Election 2022 – बहुजन समाज पार्टी(बसपा) ने कांग्रेस में आए छह विधायकों को व्हिप जारी कर निर्दलीय सुभाष चंद्रा को वोट देने के निर्देश दिया है। राजस्थान बसपा प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने विधायकों को जारी व्हिप में लिखा है- आप बहुजन समाज पार्टी के चुनाव चिह्न पर विधानसभा का चुनाव जीते थे, इसलिए पार्टी व्हिप के अनुसार काम करने के लिए बाध्य हैं। राज्यसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस-बीजेपी दोनों के उम्मीदवारों का विरोध करने का फैसला किया है। बसपा कांग्रेस और बीजेपी की नीति का विरोध करती है। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी के विधायक अपना वोट निर्दलीय उम्मीदवार को ही देंगे।
दरअसल व्हिप में विधायकों को चेतावनी देते हुए लिखा है- सभी छहों विधायक कांग्रेस-बीजेपी उम्मीदवारों को वोट नहीं दें, केवल निर्दलीय विधायक को ही वोट दें। ऐसा नहीं करने पर व्हिप का उल्लंघन माना जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस व्हिप को लेकर कहा जा रहा है कि इसका कोई कानूनी मतलब नहीं है, मुताबिक पार्टी का मुख्य सचेतक या विधायक दल का नेता ही व्हिप जारी कर सकता है। 6 विधायकों के बसपा से कांग्रेस में विलय को विधानसभा स्पीकर मंजूरी दे चुके हैं और विधानसभा रिकॉर्ड में वे सभी कांग्रेस के विधायक हैं, इसलिए तकनीकी रूप से आज वे कांग्रेस के विधायक है। हालांकि, बसपा ने इनके विलय को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे रखी है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक उन पर कांग्रेस का ही व्हिप लागू होगा।
rajya sabha election 2022 bsp issued whip for six mla vote for subhash chandra rajasthan