राष्ट्रपति से मिले राहुल-प्रियंका, मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की उठाई मांग

फोकस भारत (Lakhimpur Violence )   कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) की अगुवाई में आज एक प्रतिनिधि मंडल ने लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(President Ramnath Kovind  )से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति को हिंसा से जुड़े तथ्य सौंपे हैं। उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। कांग्रेसी नेताओं ने राष्ट्रपति से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र को उनके पद से हटाने की मांग उठाई है। दरअसल मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि पीड़ित परिवारों की मांग है कि जिसने भी उनके बेटे की हत्या की है उसे सजा मिले। यह भी कहा कि जिस व्यक्ति (आशीष मिश्र) ने हत्या की उसके पिता देश के गृह राज्य मंत्री हैं। जब तक वह अपने पद पर हैं तब तक न्याय नहीं मिलेगा। ये बात हमने राष्ट्रपति को बताई है।

प्रियंका गांधी ने भी कहा कि गृह राज्य मंत्री अपराधी के पिता हैं। जब तक उनकी बर्खास्तगी नहीं होती न्याय नहीं हो सकता। शहीद पत्रकार और किसानों के परिजनों की ये मांग है। राष्ट्रपति से मिलने के लिए राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी साथ गए थे।