(Rajasthan Latest News) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Asho Gehlot) को हार्ट की आर्टरी में आए ब्लॉकेज पर हुई एंजियोप्लास्टी के बाद डॉक्टर्स ने अब लाइफ स्टाइल में बदलाव की सलाह दी है। डॉक्टरों ने गहलोत को अच्छी फिल्में और वेब सीरीज देखने की सलाह दी है। गहलोत ने डॉक्टरों की सलाह मानते हुए आजकल फिल्में, वेब सीरीज देखना शुरू किया है। गहलोत ने एक कार्यक्रम में खुद इसका जिक्र किया। दरअसल बालिका दिवस पर हुए वर्चुअल कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने कहा कि रात को मैंने एक फिल्म देखी। कोई 20-25 साल बाद मैंने फिल्म देखी। मैं फिल्में देखता नहीं। डॉक्टरों ने कहा है कि आप अच्छी सीरीज देखें, फिल्में देखो। थोड़ा चेंज करो अपने आपको, क्योंकि आपके हार्ट में अभी तकलीफ हुई है। इसके बाद मैंने मदर इंडिया फिल्म देखी। मदर इंडिया की बात इसलिए कह रहा हूं क्योंकि उसमें नन्हें हाथ कलम के साथ नाम का एक मार्मिक नारा दिया गया है।
आगे गहलोत ने कहा कि मंदर इंडिया फिल्म में पहले के जमाने में किसानों को साहूकार लूटते थे। ब्याज पर पैसा देते थे, मूल से ज्यादा कर्ज वसूल कर लेते थे तो भी उन पर कर्जा रहता था। परिवार बर्बाद हो जाते थे। इस फिल्म में हीरो सुनील दत्त का परिवार भी लुट रहा था। फिल्म के हीरो को स्कूल में पढ़ाई शुरू करवाई। उसे पढ़ाने का उद्देश्य यह था कि साहूकार वाला हिसाब पढ़ सके। फिल्म में दिखाया गया कि साहूकार का हिसाब वह बच्चा पढ़ नहीं पाया, मैसेज गया कि पढ़ा लिखा होता तो लुटता नहीं। शिक्षा पर जोर देना बहुत जरूरी है।