अहमद पटेल के बेटे ओवैसी की मदद करेंगे, यह सुनकर भी कांग्रेस नेताओं ने क्यों साधी चुप्पी ?

फोकस भारत। कांग्रेस के चाणक्य कहे जाने वाले पूर्व वरिष्ठ नेता दिवंगत अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल शुक्रवार को जयपुर पहुंचे थे।  यहां वक्फ बोर्ड कार्यालय पहुंचकर फैजल ने बोर्ड अध्यक्ष और कांग्रेसी नेताओं से शिष्टाचार भेंट की। इसी भेंट में उन्होंने भाजपा पर भले ही निशाना साधा, लेकिन अपनी ही पार्टी के नेताओं को एकजुट होने की बात भी की। इस बीच फैजल ने एक ऐसा बयान दे डाला, जो कई कांग्रेसियों को रास नहीं आया। दरअसल, कांग्रेस के ज्यादातर नेता ओवैसी को पीएम नरेंद्र मोदी की ‘बी’ टीम कहते रहते हैं। जबकि फैजल ने जयपुर में कहा कि ओवैसी एक सीनियर नेता हैं। अल्पसंख्यकों के लिए देश में अच्छा काम कर रहे हैं। मेरे उनसे अच्छे रिश्ते हैं। सोनिया गांधी के नजदीकी रहे अहमद पटेल के बेटे का कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में आकर ओवैसी को अपना मित्र और सगा बताया जाना अब चर्चा का विषय बन गया है। सवाल ये है कि अहमद पटेल के बेटे ओवैसी की मदद करेंगे, यह सुनकर कांग्रेस नेता चुपचाप बैठे रहे? जबकि फैजल पटेल कांग्रेस नें ना नेता है ना पदाधिकारी , फिर भी कांग्रेस नेताओ के बीच बैठकर यह बात कह गए और किसी ने टोका तक नहीं। लिहाजा महत्वपूर्ण बात ये है कि जिस ओवैसी को कांग्रेस नेता भाजपा की बी टीम बताते है , उनकी मदद करने का बयान क्या ऑल इण्डिया मजलिस ए इतेहादुल मुस्लिमीन को खुला आमंत्रण है राजस्थान आने का ?