सांस लेने में परेशानी के कारण गृह मंत्री अमित शाह फिर एम्स में हुए भर्ती

डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तबीयत शनिवार देर रात अचानक फिर बिगड़ गई। जिसके चलते उन्हें दोबारा एम्स में भर्ती किया गया। जानकारी के मुताबिक उन्हें सांस लेने में परेशानी है। इससे पहले 2 अगस्त को शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चला था। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको तीसरी बार हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा है।

आपको बता दें कोरोना से ठीक होने के बाद 14 अगस्त को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। फिर 18 अगस्त को थकान और शरीर में दर्द की शिकायत के चलते अमित शाह को एम्स में भर्ती कराया गया। इसके बाद 31 अगस्त को उनकी अस्पताल से छुट्टी कर दी गई थी। लेकिन एक फिर सांस लेने में परेशानी के बाद शनिवार देर रात उनको देश के सबसे बड़े हॉस्पिटल एम्स में भर्ती कराया गया है।

कई बड़े नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किए है। केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने गृह मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। पासवान ने ट्वीट करते हुए लिखा, “गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर से प्रार्थना है आप जल्द से जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ हों.”