डेस्क। पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश का कहर जारी है। बारिश ने पाकिस्तान के कई हिस्सों में जमकर कहर बरपाया है। इसमें करीब 100 से ज्त्यादा लोगों की मौत की खबर है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अपनी एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ।। अकेले खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में करीब 50 से ज्यादा मौत हो चुकी है। इसके अलावा कराची में 47 लोगों की मौत हुई है। कराची शहर में अगस्त महीने में मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा है। यहां पुरे महीने में 604 मिमी रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अगस्त में हुई बारिश से शहर का 89 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। हालत यह है कि कराची की कई सड़कें नदी में बदल गई हैं जहां से सीवर का पानी बह रहा है। कोरोना महामारी के बीच बारिश की मार पाकिस्तान के लोगों के लिए दोहरी मार लेकर आई है।