आईपीएल से पहले इस टूर्नामेंट में होगी छक्कों-चौकों की बारिश

Caribbean Premier League 2020क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल के लिए सभी ने तैयारियां शुरू कर दी है। आईपीएल से क्रिकेट प्रेमियों को चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी। कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League 2020) वेस्ट इंडीज में खेला जाता है। इसमें विंडीज खिलाड़ियों के अलावा देशभर के खिलाड़ी हिस्सा लेते है। इसकी शुरूआत 18 अगस्त से होने जा रही है।

कोरोना के कारण रहेगी सख्ती:

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में कहर बरपाया है। इसको देखते हुए आयोजक किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहते है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और अधिकारियों का कोरोना टेस्ट हुआ। इस टूर्नामेंट से जुड़ें कुल 162 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। ये क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद अच्छी खबर है।

ये भी पढ़ें: आईपीएल में धमाका करने को तैयार है ‘किंग कोहली’

आपको बता दें कि कैरेबियन प्रीमियर लीग का आयोजन 18 अगस्त से 20 सितंबर तक त्रिनिदाद एंड टोबैगो में होगा। कोरोना महामारी के बाद ये पहली टी20 लीग होगी, जिसका आयोजन होने जा रहा है। अगर इसका आयोजन सही तरीके से हो जाता है, तो आईपीएल का आगाज भी काफी अच्छा रहने वाला है।