Priyanka Gnadhi Detained in Lucknow: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति उफान पर है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को 17 दिनों के भीतर दूसरी बार पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ताजा मामला आगरा में पुलिस कस्टडी में मृत सफाई कर्मी अरुण वाल्मीकि की मौत का है।दरअसल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए आगरा जा रही थीं, लेकिन आगरा एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा पर उन्हें रोक लिया गया। लखनऊ पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। हालांकि हिरासत के ढाई घंटे बाद प्रियंका को आगरा जाने की परमिशन मिल गई।
प्रियंका गांधी पीड़ित से मिलने के लिए आगरा रवाना हुईं। इस दौरान लखनऊ स्थित 1090 चौराहे पर एक युवती के एक्सीडेंट की उन्हें सूचना मिली। ऐसे में प्रियंका ने अपनी फ्लीट रुकवाई और फर्स्ट एड किट मंगाकर युवती के घाव को साफ किया। खुद ही पट्टी भी बांधी और अपना नंबर दिया। इसके बाद युवती को अस्पताल भिजवाया। वहीं प्रियंका गांधी के साथ ड्यूटी के दौरान सेल्फी लेने वाली महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनहीनता की शिकायत मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर DK ठाकुर ने दिए जांच के आदेश दिए हैं। DCP सेंट्रल ख्याति गर्ग करेंगी मामले की जांच करेंगी।
priyanka gandhi detained in lucknow meet agra sanitation worker family who died in police custody