BJP के ‘हल्ला बोल’ आंदोलन का आगाज, सतीश पूनियां बोले- रीट में नकल नहीं, तो बत्तीलाल को क्यों पकड़ा?

BJP Halla Bol Andolan : राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt) के खिलाफ बीजेपी ने गुरुवार से ‘हल्ला बोल’ आंदोलन का आगाज किया। राजस्थान के सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन करके सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और ज्ञापन दिए। प्रदेश स्तर के 77 नेताओं ने उपखंड स्तर पर जाकर आंदोलन की अगुवाई की। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां (Satish Poonia)ने जोधपुर के ओसियां में धरने की अगुवाई करते हुए कहा- रीट में नकल हुई, लेकिन शिक्षा मंत्री कह रहे हैं कि नकल हुई ही नहीं। रीट में नकल नहीं हुई बत्तीलाल को क्यों पकड़ा? राजधानी जयपुर में भी कई जगह धरना-प्रदर्शन हुआ। वहीं रीट सहित प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल का मुद्दा प्रमुखता से छाया रहा।

जानकारी के मुताबिक ‘हल्ला बोल’ आंदोलन का दूसरा फेज नवंबर में शुरू होगा। सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन होगा। 15 दिसंबर को जयपुर में गहलोत सरकार के खिलाफ बड़ी रैली करने का फैसला किया गया है। दिसंबर की रैली में बीजेपी ने 2 लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जुटाने का दावा किया है।