गोवा में अपनी राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं को कसौटी पर कसेंगी ममता बनर्जी ?

Mamata Banerjee in Goa: एक सवाल ये है कि क्या ममता बनर्जी की प्रयोग शाला है गोवा?  पहली बार गोवा दौरे पर पहुंचीं पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्थानीय लोगों को TMC का ‘मतलब’ समझाया। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी का अर्थ ‘मंदिर (Temple), मस्जिद (Mosque), गिरिजाघर (Church)’ है। दरअसल बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है।  पार्टी को राज्य में हाल ही में टेनिस स्टार लिएंडर पेस और एक्टर नफीसा अली का साथ मिला है।

राजनीतिक विश्लेषक कहते है कि गोवा में अपनी राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं को कसौटी पर कसेंगी ममता बनर्जी?  क्योंकि उनका नारा है ‘ईस्ट टू वैस्ट, शी इज द बेस्ट’।  ममता बनर्जी पिछले काफी समय से राष्ट्रीय राजनीति को प्रभावित कर राष्ट्रीय स्तर की नेता बनने का एक ऐसा बड़ा मकसद लेकर चल रही है। जो अन्तत: उन्हें प्रधानमंत्री बना दे। पश्चिम बंगाल में भाजपा हार ने उन्हें यह उम्मीद बंधायी है कि वे भाजपा विरोधी लहर का राष्ट्रीय स्तर पर केन्द्र बिन्दु बन सकती है।