मायावती का मास्टरस्ट्रोक: पहली बार BSP का अयोध्या से चुनावी आगाज, रामलला के दर्शन खास रणनीति 

फोकस भारत। बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती(Mayawati )ने अब अपनी रणनीति बदल दी है।  उत्तर प्रदेश के  अयोध्या (Ayodhya ) में आज से होने वाले विशाल ब्राह्मण सम्मेलन का नाम बदल दिया गया हैl विशाल ब्राह्मण सम्मेलन की जगह अब बसपा विचार संगोष्ठी (BSP Vichar Sangosthi) होगी ।  हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता द्वारा जिला प्रशासन से की गई शिकायत और न्यायालय की एडवाइजरी के बाद BSP ने कार्यक्रम की रूपरेखा बदल दी है। आज ये कार्यक्रम अयोध्या के ताराजी रिसॉर्ट में होगा। प्रशासन ने कहा कि इसमें केवल 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति है।

  • बसपा विचार संगोष्ठी मायावती की नई रणनीति
  • उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ से ब्राह्मण समुदाय नाराज है जिसका फायदा मायावती ले सकती है
  • इसी रणनीति के चलते  विशाल ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसका नाम विवाद बढ़ने के बाद बसपा विचार संगोष्ठी रखा गया है
  •  राजनीतिक विश्लेषक कहते है कि पहली बार चुनाव का आगाज बसपा अयोध्या से करने जा रही है और रामलला के दर्शन के साथ।  जिसकी कमान मायावती ने सतीश चंद्र मिश्रा को दी है
  • विचार संगोष्ठी कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक प्रस्तावित है। ब्राह्मण समाज के सम्मान, सुरक्षा और तरक्की के विषय पर संगोष्ठी को सतीश चंद्र मिश्र संबोधित करेंगे। दरअसल, संगोष्ठी से पहले सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Mishra) रामलला और हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे l बसपा की यह ब्राह्मण संगोष्ठी अयोध्या से शुरू होकर प्रदेश के सभी 18 मंडलों पर होने जा रही हैl