संसद का मानसून सत्र: हंगामे के कारण लोकसभा स्थगित, नए मंत्रियों का परिचय भी नहीं करा पाए PM मोदी

फोकस भारत। Monsoon Session 2021 संसद (Parliament)का मानसून सत्र  सोमवार  से शुरु हो गया। सबसे पहले नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इसके बाद पीएम नरेन्द्र मोदी(Narendra Modi) नए मंत्रियों का परिचय देने खड़े हुए, तो विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। सदन की कार्यवाही शुरू होने के 8 मिनट बाद ही विपक्ष का शोर-शराबा शुरू हो गया। इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आपत्ति जताई, तो विपक्ष के सांसदों ने हंगामा और नारेबाजी की। इसके बाद स्पीकर ने लोकसभा को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

दरअसल  नरेन्द्र मोदी ने हंगामे पर  कहा, ‘मैं सोच रहा था कि आज सदन में उत्साह का वातावरण होगा क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में हमारी महिला सांसद, दलित भाई, ​आदिवासी, किसान परिवार से सांसदों को मंत्री परिषद में मौका मिला। उनका परिचय करने का आनंद होता, लेकिन शायद देश के दलित, महिला, ओबीसी,​ किसानों के बेटे मंत्री बनें ये बात कुछ लोगों को रास नहीं आती है। इसलिए उनका परिचय तक नहीं होने देते।’